एफएनएन, देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 32 बिंदु रखे गए जिनमें 30 पर सहमति बनी। बैठक में कोरोनाकाल में अन्य राज्यों में आयोजित एक दिन के सत्र का दिया गया हवाला दिया गया तय हुआ कि मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष भी खुद आयकर जमा करेंगे मसूरी में राज्य अतिथि गृह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण करने का न करने का फैसला। केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले जमीन का भूमि अधिकार देने को मंजूरी दी गई। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और जुर्माने के प्रवाधान के लिए विधेयक लाने का फैसला हुआ। सिंचाई विभाग में नहर निर्माण व अन्य कार्यों को चार भागो में कराने को अनुमति दी गई । चयन का अधिकार पेयजल निगम में एमडी को दिया संस्कृति निदेशालय में डीजी के पद को मंजूरी दी गई । तकनीकी विश्वविद्यालय का बदला नाम वीर माधो सिंह भंडारी किया गया।
बैठक में महत्वपूर्ण फैसले
- कोरोनाकाल में अन्य राज्यों में आयोजित एक दिन के सत्र का दिया गया हवाला।
- एमएसएमई में भारत सरकार ने किए बदलाव राज्य सरकार ने केंद्र के बदलाव किए लागू।
- उत्तर प्रदेश अधिकारी वेतन भत्ते में मंत्री खुद देंगे इंकम टैक्स अब विधानसभा अध्यक्ष भी खुद जमा करेंगे आयकर।
- मसूरी में राज्य अतिथि ग्रह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण करने का था फैसला,कैबिनेट ने किया अधिग्रहण करने से मना।
- केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले जमीन का भूमि अधिकार देने को मंजूरी।
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और जुमारने के प्रवाधान के लाया जाएगा विधेयक।
- सिंचाई विभाग में नहर निर्माण व अन्य कार्यों को चार भागो में कराने को अनुमति।
- पेयजल निगम में डक् के चयन भरने की अनुमति।
- चिकित्सा शिक्षा नियमावली को मंजूरी।
- संस्कृती निदेशालय में डीजी के पद को मंजूरी।
- पीडब्ल्यूडी में संविदा से कार्यरत कनिष्ठ अभियंता को 15000 से 24000 मानदेय देने को मंजूरी।
- छः अध्यादेश को विधेयक के तौर पर लाएगी सरकार।
- पूर्व सैनिकों में जेसीओ रेंक से नीचे वाले या उनकी विधवाओं को हाउस टैक्स में मिली माफी।
- शहरी विकास विभाग में ईओ के पद को लेकर फैसला।
- घुड़सवार सेवा नियमावली को मंजूरी।
- तकनीकी विश्वविद्यालय का बदला नाम वीर माधो सिंह भंडारी की गया नामकरण।
- कोविड 19 में स्कूल बसों और मालवाहक वाहनों में 3 महीने के टैक्स को मिलेगी छूट।