- भाईचारा एकता मंच हर दरवाजे तक चलाएगा जागरूकता अभियान
एफएनएन, रुद्रपुर : जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यमंत्री होने के बाद भी विधानसभा सत्र से नजूल का मुद्दा गायब इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार रुद्रपुर मुख्यालय के हजारों परिवारों को नजूल पर मालिकाना हक देना नहीं चाहती है, बल्कि उन्हें उजाड़ने की साजिश कर रही है। भाईचारा एकता मंच नजूल की इस लड़ाई को लेकर पूर्व से आंदोलनरत है और अब चुनाव से पहले दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान को लेकर जागरूक करेगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर से मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस विधानसभा सत्र में नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर चर्चा होगी लेकिन पूरे विधानसभा सत्र के बीत जाने के बाद भी नजूल के मामले पर कोई बात न होना इस बात का प्रमाण है कि सरकार को रुद्रपुर मुख्यालय पर नजूल पर बसे हजारों परिवारों की कोई चिंता नहीं है। वह उन्हें उजाड़ने का मन बना चुकी है अब भाईचारा एकता मंच नजूल पर मालिकाना हक और दानपात्र की भूमि के स्थाई समाधान को लेकर जो आंदोलन चला रहा है उसे और तेज किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान तक भाईचारा एकता मंच के आंदोलन में शामिल होने के लिए जागरूक करेंगे और जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता संगठन इस मामले की लड़ाई लड़ता रहेगा। विगत 5 वर्षों से भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मंत्री और जनप्रतिनिधि रुद्रपुर में चुनाव के समय नजूल पर मालिकाना हक दिलाने की कसमें खाते रहे है लेकिन धरातल पर नजूल के मामले को लेकर सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने कोई कार्य नहीं किया। भाईचारा एकता मंच अब नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान को लेकर चल रहे आंदोलन को शहर की हर बस्ती के हर दरवाजे तक लेकर जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन इसका जवाब देगा।