
एफएनएन, लखनऊ : उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ का सम्मेलन लखनऊ में आयोजित हुआ। जिसमे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी मुख्य अतिथि थे। जिले के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की। मंत्री ने कहा कि शीघ्र लंबित पदोन्नति होंगी। गर्भवती, विकलांग, बीमार शिक्षिका बीएलओ नही बनेगी, स्थानांतरण पर मेरिट से विचार होगा, नगर और ग्रामीण कैडर एक किया जाएगा।संविदा कर्मियों को जून का वेतन मिलेगा। यह मांगे प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने उक्त मांगे मंत्री के समक्ष रखी थीं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने विप्रो के कार्यक्रम बायो डाइवर्सिटी में प्रथम रहे ब्लाक निन्दूरा बाराबंकी के पांच बच्चों को सम्मानित किया। मंत्री ने महिला शिक्षक संघ के क्रियाकलाप की तारीफ की। बीजेपी नेता राजीव मिश्रा ने भी संघ की तारीफ की। इस अवसर पर कर्मचारी नेता एसपी तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष एबीएसए संघ प्रमेन्द्र शुक्ल, संजय शुक्ल, पद्मश्री जगदीश गांधी संस्थापक सीएमएस भी मौजूद रहे।