Saturday, December 14, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगोशन स्कूल प्रबंधन ने मेधावियों को किया सम्मानित

गोशन स्कूल प्रबंधन ने मेधावियों को किया सम्मानित

एफएनएन, नानकमत्ता : नगर के गोशन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रबंधक डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा- नर्सरी में आर्यन, सार्थक, आहान, मेधांश, कक्षा-एलकेजी में गुरमन कौर, अगमवीर सिंह, तनिष्क राणा, परनूर कौर, कक्षा-यूकेजी में दीवित मिश्रा, अवरित कौर, एकमजोत सिंह, वैभव पाण्डे, कक्षा-1 में आरव सिंह, दिव्यांशु नाथ, कक्षा-2 में नीमरत कौर, अक्षदीप कौर, कक्षा-3 में हरप्रीत कौर, वैभव पांडे, कक्षा-4 में पार्थ कांडपाल, अनुष्का कांडपाल, कक्षा-5 में अनाया गोयल, रविंदर कौर, कक्षा-6 में गुरमीत कौर, जसमीत सिंह, कक्षा-7 में बलराज सिंह, नमन जोशी, कक्षा-8 में अंशु राठौर, स्नेहदीप कौर ने कक्षा टॉप किया।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

प्रधानाचार्य प्रकाश काण्डपाल ने विद्यालय में संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए। इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समस्त मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी ने आगामी शैक्षणिक सत्र की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पदोन्नत होने की शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस उपलक्ष्य में अध्यक्षा सरोज जोशी, नीरज जोशी, दमनप्रीत कौर, शिवदत्त जोशी, सिमरन कौर, पंकज जोशी, हेम काण्डपाल, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments