एफएनएन, नई दिल्ली : paytm यूज करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ा झटका लगा है। आजकल लोग कैश से ज्यादा उपयोग आनलाइन पेमेंट का करते हैं। ऐसे में google ने ‘जुएंबाजी को प्रोत्साहित’ करने के आरोप में ई-वाॅलेट paytm ऐप को अपने प्लेट स्टोर से हटा दिया है। गूगूल ने paytm को ये कहते हुए प्ले स्टोर से हटा दिया कि वह किसी भी गैंबलिंग ऐप का समर्थन नहीं करता हैं। यानी कि paytm पर जुएं से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण ये कार्रवाई की गई है। अभी paytm से जुड़े दूसरे ऐप्स जैसे पेटीएम फाॅर बिजनेस, paytm माॅल जैसे कुछ दूसरे ऐप्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे हटाने के पीछे पाॅलिसी के उल्लंघन का दावा किया गया है। paytm ने मामले में अभी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि कंपनी मामले की जांच के बाद बयान जारी करेगी। बता दें कि google ने गूगूलपे के नाम से खुद का ई-वाॅलेट ऐप लाॅन्च किया है। जो paytm के प्रतिस्पद्धी के रूप में देखा जा रहा है।
google ने paytm को बताया गैंबलिंग ऐप
paytm के हटाए जाने की जानकारी देते हुए गूगल ने कहा कि हम आनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं। हम किसी भी ऐसे ऐप का समर्थन नहीं करते हैं जो किसी उपभोक्ता को किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जाता हो। google ने कड़े शब्दों में इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर कोई ऐप किसी ऐसी वेबसाइट पर कस्टमर को ले जाता है जहां नकद पुरस्कार जीतने के लिए किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। google किसी भी ऐप को ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है और ऐसा करना google नीतियों का उल्लंघन है।