
एफएनएन, लखीमपुर : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध हालात में निधन हो गया। उनका शव सोमवार को मठ के कमरे मे फंदे से लटका मिला। गोला विधायक अरविंद गिरि शोक व्यक्त करते हुए कि उनका इस तरह इस संदिग्ध परिस्तिथि में हम सबको छोड़कर जाना गोस्वामी समाज व आध्यत्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।