Saturday, March 15, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजीएमवीएन ने फिर शुरू की दून दर्शन यात्रा, एक दिवसीय यात्रा का...

जीएमवीएन ने फिर शुरू की दून दर्शन यात्रा, एक दिवसीय यात्रा का 500 रुपये किराया, आनलाइन करा सकते हैं बुकिंग

एफएनएन, देहरादून : गढ़वाल मंडल विकास निगम ने दून दर्शन यात्रा को फिर से शुरू कर दिया है। इसमें पर्यटकों को दून के पांच प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस यात्रा का किराया 500 रुपये रखा गया है। इसमें पर्यटकों को एक टाइम का नाश्ता भी दिया जाएगा। यात्रा द्रोण होटल से शुरू होकर वापस यहीं समाप्त होगी।

निगम की ओर से इस योजना का प्रस्ताव अगस्त माह में बनाकर शासन को भेजा गया था। इसके बाद शासन से हरी झंडी मिलते ही योजना को धरातल पर उतार दिया गया है। इसके लिए एक 28 सीटर बस की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत पर्यटकों की यात्रा जीएमवीएन के होटल द्रोण से शुरू होगी। पर्यटकों को सहस्रधारा, दून चिड़ियाघर, एफआरआइ, गुच्चूपानी और दरबार साहिब का भ्रमण कराया जाएगा।

जीएमवीएन और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध है। इसकी बुकिंग आनलाइन माध्यम से जीएमवीएन की वेबसाइट पर पर्यटक कर सकते हैं। दून दर्शन यात्रा के लिए एक इंचार्ज को भी तैनात किया गया है। जो पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने का ध्यान रखेगा।

निवेशक सम्मेलन : स्टार्टअप को सरकार ने बनाया 200 करोड़ का वेंचर फंड, विशेषज्ञों ने युवा उद्यमियों को दिए मंत्र

इससे पहले टूर की योजना हो गई थी फेल

दून दर्शन योजना को जीएमवीएन की ओर से इससे पहले भी शुरू किया गया था, लेकिन इसके प्रचार-प्रसार के प्रयास नहीं किए गए। जिसकी वजह से पर्यटकों ने दून दर्शन यात्रा में रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद निगम की ओर से इस यात्रा को बंद कर दिया गया था।

जीएमवीएन एजीएम राकेश सकलानी के अनुसार, दून दर्शन योजना को शुरू कर दिया गया है। इसकी बुकिंग आनलाइन होगी। जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और वाहनों को जोड़ा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments