

एफएनएन, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। आयोग ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र चंडीगढ़ के लिए यह हॉल टिकट https://www.sscnwr.org पर रिलीज किए हैं। इसलिए इस क्षेत्र के उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sscnwr.org पर जाएं। होमपेज पर जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज, अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका एसएससी कॉन्स्टेबल हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
एडमिट कार्ड में डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा तिथि, समय और स्थान जैसी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर लें। इसके अनुसार ही, एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। इसके बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा। यह आईडी पासपोर्ट, वोटरआईडी, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं।