एफएनएन, हल्द्वानी: पहाड़ो में हुई तेज बारिश के चलते कोसी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से तराई पश्चिमी वन प्रभाग की गाड़ी तेज पानी के बहाव में डूब गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम नदी में अवैध खनन रोकने के लिए गस्त करने नदी में आई हुई थी। कोसी नदी में पिछले एक माह से जेसीबी व ट्रेक्टर कराह से अवैध खनन जोरो पर है।
वनकर्मियों व ट्रांसपोर्टरों द्वारा बमुश्किल निकाला
कोसी नदी में पानी के स्तर का अंदाजा न लगा पाने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी तेज पानी में नदी पार करने के लिए डाल दी।पानी का बहाव अत्यधिक होने पर गाड़ी अनियंत्रित होने लगी जिसे गाड़ी में बैठे वनकर्मियों व ट्रांसपोर्टरों के द्वारा बमुश्किल निकाला गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई, गाड़ी में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी हरेन्द्र रावत भी मौजूद थे।