एफएनएन, रुद्रपुर : श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क की पत्रिका का विमोचन गदरपुर रोड रुद्रपुर स्थित श्री बालाजी धाम में गुरुजी श्री हरि नाम चंद्र जी ने किया। उन्होंने फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क के प्रयास की सराहना की और कहा कि सनातन को बढ़ाने की दिशा में फ्रंट न्यूज़ ने बेहतर कार्य किया है।
उन्होंने फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क परिवार को बधाई दी। उद्यमी और श्री बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े धाम के सेवक विजय भूषण गर्ग ने कहा कि फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क निष्पक्ष पत्रकारिता करता है और समय-समय पर धार्मिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है।
उन्होंने जन सरोकारो से जुड़ी पत्रकारिता करने के लिए फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क की टीम को बधाई दी। फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क के चीफ एडिटर कंचन वर्मा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली गई इस पत्रिका में सुंदरकांड के साथ ही हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, संकट मोचन और हनुमान जी व गणेश जी की आरती है।
सुधि पाठकों को यह पत्रिका फ्रंट न्यूज़ के आवास विकास, रुद्रपुर कार्यालय से नि:शुल्क दी जाएगी। इस मौके पर फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क के विज्ञापन हेड राज सक्सेना, वीरेंद्र आर्य, अनुज सक्सेना, ज्योति सक्सेना, डॉक्टर स्वर्णदीप और नैतिक वर्मा आदि मौजूद थे।