

एफएनएन, रुद्रपुर : चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से ग्राम शिमला पिस्तौर राजकीय प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को उच्चता, साधारण बीमारी एवं स्वच्छता के बारे में समझाया गया। 103 रोगियों का निशुल्क परीक्षण हुआ। उन्हें दवाइयां वितरित भी की गईं। इस दौरान बहुत से बच्चों में एनीमिया, पेट दर्द समेत कई समस्याएं पाई गईं।
शिविर महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा डॉक्टर जहर घोष के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। शिविर में डॉक्टर बंदना गंगवार व कुछ शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने के लिए प्रबंधक सागर तिवारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिमला पिस्तौल की प्राचार्य सरोज रावत का आभार व्यक्त किया गया।