Monday, September 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबरेली में चार करोड़ की चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली में चार करोड़ की चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

एफएनएन, बरेली : यहां की इज्जतनगर थाना पुलिस ने चार किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ग्राम चरस की कीमत 4 करोड़ रुपए है। तस्कर इसे बरेली से लेकर गाजियाबाद जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को रहपुरा रोड से पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। तस्करों के नाम गुलाम नबी और असीम है और दोनों ही बरेली जनपद के रहने वाले हैं।

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई : एसएसपी

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग 4 किलो अफीम लेकर बरेली से गाजियाबाद के लिए निकलेंगे. जिसके बाद थाना इज्जत नगर पुलिस ने कर्मचारी नगर चौकी क्षेत्र में सिविल वर्दी में अपने कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। पुलिस ने गाजियाबाद की तरफ जाती हुई एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. जिस पर इन दोनों तस्करों ने भाग निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments