Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्व सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ISIS कश्‍मीर से जान से...

पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ISIS कश्‍मीर से जान से मारने की मिली धमकी

एफएनएन, नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्‍मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। 

इसके बाद गौतम गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र नगर पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ और मध्‍य दिल्‍ली के डीसीपी के मुताबिक गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। 

बता दें कि गौतम गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। दिल्‍ली पुलिस खतरे की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच करेगी और गौतम व उनके करीबियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी।

 

कब मिले धमकी भरे ई-मेल

खबर मिली है कि गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को दो धमकी भरे ई-मेल मिले। एक दोपहर और दूसरा शाम को आया। दोनों ही ई-मेल में आई किल यू का संदेश लिखा था। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में जब गंभीर सांसद के रूप में कार्य कर रहे थे तब भी उन्‍हें इस तरह का एक ई-मेल प्राप्‍त हुआ था।

पहलगाम हमले की निंदा

याद दिला दें कि कश्‍मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की गौतम गंभीर ने निंदा की थी। पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान 26 नागरिकों की मौत हुई, जिसमें दो विदेशी भी शामिल हैं। यह 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे भयानक घटनाओं में से एक बना।

पाकिस्‍तान में स्थित आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हिट स्‍क्‍वॉड द रजिस्‍टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्‍मेदारी ली है। गंभीर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, ‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थनाएं। इसके लिए जिम्‍मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्‍ट्राइक करेगा।’

क्रिकेटर्स के पहलगाम हमले पर रिएक्‍शंस

गौतम गंभीर के साथ-साथ कई अन्‍य भारतीय क्रिकेटर्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। इनमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्‍गज क्रिकेटर्स शामिल हैं।

तेंदुलकर ने लिखा, ‘पीड़‍ित परिवार अकल्‍पनीय कष्‍ट से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया भर में लोग इस कठिन समय में उनके साथ हैं। हम इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं और न्‍याय की प्रार्थना करते हैं।

वहीं विराट कोहली ने पोस्‍ट किया, ‘पीड़‍ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। जिन परिवार के लोगों ने इस कायरतापूर्ण हमले में अपनी जान गंवाई है, उनके लिए प्रार्थना करता हूं और ऐसी प्रार्थना है कि परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments