
एफएनएन, पंतनगर : नशे में धुत सिपाही द्वारा भाजपा बूथ अध्यक्ष को पीटे जाने से नाराज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पंतनगर थाने में पहुंचकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीती रात थाना पंतनगर मैं तैनात सिपाही मोहन सिंह नशे में धुत होकर रात्रि कालीन ड्यूटी में गश्त पर थे इसी दौरान झूठी शिकायत का हवाला देकर नगला पहुंचकर भाजपा बूथ अध्यक्ष धनुज यादव से गालीगलौज करते हुए धड़ाधड़ थप्पड़ जड़ दिए।
आज प्रातः सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंतनगर थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पंतनगर थाने पहुंचे और कार्यकर्ताओ को शांत कराया एवं अधिकारियो से वार्ता कर आरोपी सिपाही के खिलाफ तत्काल क़ानूनी कारवाही करने कहा । कार्यकर्ताओ का आक्रोश देखकर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक मनोज कत्याल ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से टेलीफोनिक वार्ताकर 24 घंटे के भीतर जांचकर उक्त सिपाही के खिलाफ क़ानूनी कारवाही करने को आश्वस्त किया।
वार्ता के बाद पूर्व विधायक शुक्ला ने कार्यकर्ताओ से बूथ अध्यक्ष धनुज से दुर्व्यवहार करने वाले सिपाही के खिलाफ कारवाही के उच्चाधिकारियों के आश्वासन से अवगत कराकर शांत कराया । पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा अनुशासन में रहकर पार्टी एवं समाज का कार्य करते है, गत रात्रि एक बजे सिपाही द्वारा बूथ अध्यक्ष को अपमानित करना दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए थानाध्यक्ष को सख्त लहजे में सचेत किया । प्रदर्शन करने वालो में मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, शशिकांत मिश्रा, पन्ना लाल, विदेशी प्रसाद, महेंद्र बाल्मीकि, सचिन शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, धर्म सिंह यादव, अरविन्द यादव, संतोष शुक्ला, मनीष, धर्मेंद्र, दुर्गेश, हरपाल, योगेंद्र, रामु, राजू यादव, सतीश, सचिन शर्मा, आशीष, विनय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।