मुकेश तिवारी, बरेली : कैंट विधानसभा से समाजवादी प्रत्याशी श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने आज 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुचकर नामांकन दाखिल किया।कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रीमती ऐरन दो समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची। आंवला सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, भीम आर्मी से कैंट सीट से सुनील वाल्मीकि, भोजीपुरा सीट से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम अंसारी, बिथरी चेनपुर सीट से सपा प्रत्याशी अगम मौर्य ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाख़िल करने के बाद श्रीमती ऐरन ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार आयेगी। तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा गरीब , मजदूर, किसानों समेत सभी वर्ग के कल्याणकारी योजनाओं लागू की जाएगी।
वरिष्ट नेता पूर्व सांसद श्री प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और इससे किसान, युवा व गरीब- पिछड़ा समाज काफी परेशान हैं। अब समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार से छुटकारा चाहता है। इसलिए होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ वोट करेगी और उत्तर प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शममी खां सुल्तानी, दिनेश यादव, बरेली बार एसोसिएशन के सचिव वी पी ध्यानी, कौसर अली खां एडवोकेट, अनुज गंगवार, गौरव सक्सेना सभासद, मंयक शुक्ला मोंटी, जफर बेग, अनुराग पाराशरी, अतुल गुप्ता, कमलेश ठाकुर, सरदार संतवत सिंह चड्ढा , संजय वर्मा, सुरेश गंगवार समेत तमाम लोगों उपस्थित रहे।