
एफएनएन, कुंडा : यहाँ की एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव मुरादाबाद के कांठ इलाके में फेंक दिया गया। इस घटना से उधम सिंह नगर पुलिस ने पर्दा उठाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से कहीं न कहीं महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं।
जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के शेरकोट इलाके का परिवार एक एजेंट के बहकावे में आकर काम की तलाश में काशीपुर आ गया था। एजेंट ने ही इस परिवार के कुंडा में रहने का इंतजाम कराया। इसी दौरान इस परिवार की 15 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी 10 सितंबर को लापता हो गई। एजेंट ने उन्हें सत्यापन न होने का डर दिखाया तो इस परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की। 22 सितंबर को कांठ थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी अरविंद के गन्ने के खेत में किशोरी का अर्द्धनग्न शव मिला।
पोस्टमार्टम में सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या की पुष्टि हुई। शव की तत्काल पहचान नहीं हो सकी तो चार दिन बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 29 सितंबर को काशीपुर स्थित कुंडा थाना क्षेत्र से किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया और शव के कपड़े व फोटो दिखाए, तो परिजनों ने बेटी की पहचान की। इससे पूरे मामले का रहस्य खुल गया।
जांच में सामने आया कि एजेंट व उसके साथी किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और पहचान उजागर होने के डर से उसकी हत्या कर दी गई। शव को कांठ क्षेत्र के गन्ने के खेत में फेंककर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने तफ्तीश तेज करते हुए एजेंट समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि उधम सिंह नगर पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।

