
नानकमत्ता ,गुरबख्श सिंह काका : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसानुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस मनाने के क्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 का प्रथम बस्ता रहित दिवस राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डियोढ़ी के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से मनाया। इसके तहत विद्यालय में अनेक क्रियाविधियों का संचालन किया गया बच्चों ने यह जाना की मिट्टी कितने प्रकार की होती है और इनमें किस प्रकार के पौधे अथवा फसल उगाई जाती है। छात्रों ने मिट्टी के खिलौने बर्तन तथा फल इत्यादि बनाए।
छात्र-छात्राओं द्वारा परिवेश की साफ-सफाई एवं क्यारियों का निर्माण तथा खाद डालकर उनमें बीजारोपण किया गया। ‘कबाड़ से जुगाड़’ के तहत बच्चों ने बेकार सामग्री का प्रयोग करके कई रचनात्मक वस्तुओं को बनाया। इस अवसर पर बच्चों ने लिफाफे बनाना तथा गिफ्ट पैकेजिंग करना भी सीखा।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, वाद- विवाद, भाषण, कहानी सुना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के अध्यापक सूरज सक्सेना ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी हुई रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा उजागर होती है, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। विद्यालय के अध्यापक कृष्ण चंद्र एवं रुचि सक्सैना ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न आयोजित गतिविधियों में उनका सहयोग भी प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोबरन सिंह राणा ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करी।