
एफएनएन, देहरादून : मियावाला फ्लाईओवर पर खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रक से तेज़ लपटें और धुआं उठने लगा, जिससे फ्लाईओवर पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। दमकल विभाग की त्वरित और सतर्क कार्रवाई के चलते कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।





