
एफएनएन, मंदसौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह एक अप्रत्याशित घटना से बाल-बाल बच गए। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में आयोजित फेस्टिवल के दौरान सीएम को सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून की सवारी करनी थी। तय समय पर तैयारियां हो रही थीं, तभी अचानक बैलून में हवा भरने की प्रक्रिया के बीच तकनीकी गड़बड़ी हो गई और निचले हिस्से में आग की लपटें दिखाई दीं। उस वक्त सीएम यादव ठीक उसी जगह मौजूद थे।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं कर्मचारियों ने फौरन आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हवा की तेज़ रफ्तार के चलते बैलून को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण सीएम और अन्य अतिथियों को सवारी नहीं कराई जा सकी।
जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने इस घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है, इसके संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है।
एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे।
इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।

