Saturday, October 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia Newsहैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर चलती लग्जरी बस में लगी आग, 20 से ज्यादा...

हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर चलती लग्जरी बस में लगी आग, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

एफएनएन, कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में कुरनूल के उपनगर चिन्नाटेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते पूरी बस मिनटों में जलकर राख हो गई.

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 41 लोग सवार थे. बस में आग लगने से 20 लोगों के जिंदा जलने की खबर मिली हैं. वहीं, 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से आ रही बस की कुरनूल शहर के बाहरी इलाके में उलिंडकोंडा के पास एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई, जिससे बाइक बस के नीचे आ गई और ईंधन टैंक से टकरा गई, जिससे आग लग गई और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. गहरी नींद में सो रहे यात्री आग देखकर घबरा गए और कुछ चीखते हुए बाहर आ गए, जबकि कई आग में फंस गए.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल ले जाया गया. पूरी बस जलकर खाक हो गई. बताया गया है कि ज्यादातर यात्री हैदराबाद शहर के थे. घटना के तुरंत बाद दोनों चालक फरार हो गए. फायर बिग्रेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया. बस में आग लगने से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया. वहीं, हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे राज्य में शोक और चिंता का माहौल बन गया है. अधिकारियों ने इस हादसे पर कहा कि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि जांच और डीएनए रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी.

बस में सवार यात्रियों की लिस्ट

  1. अश्विन रेड्डी (36)
  2. जी धात्री (27)
  3. कीर्ति (30)
  4. पंकज (28)
  5. युवान शंकर राजू (22)
  6. तरूण (27)
  7. आकाश (31)
  8. गिरिराव (48)
  9. बुना साई (33)
  10. गणेश (30)
  11. जयंत पुशवाहा (27)
  12. पिलवामिन बेबी (64)
  13. किशोर कुमार (41)
  14. रमेश (30)
  15. अनुषा (22)
  16. मोहम्मद कैसर (51)
  17. दीपक कुमार (24)
  18. एंडोज नवीन कुमार (26)
  19. प्रशांत (32)
  20. एम. सत्यनारायण (28)
  21. मेघनाथ (25)
  22. वेणु गुंडा (33)
  23. चरित (21)
  24. चंदना मंगा (23)
  25. संध्यारानी मंगा (43)
  26. ग्लोरिया एलेसा श्याम (28)
  27. सूर्या (24)
  28. हरिका (30)
  29. श्रीहर्ष (24)
  30. शिवा (24)
  31. श्रीनिवास रेड्डी (40)
  32. सुब्रमण्यम (26)
  33. के. अशोक (27)
  34. एम.जी. रामा रेड्डी (50)
  35. उमापति (32)
  36. अमृत कुमार (18)
  37. वेणुगोपाल रेड्डी (24).

हादसे में ये लोग जिंदा बचे
सत्यनारायण, श्रीलक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, हरिका, जश्मिता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या, सुब्रमण्यम, रामिरेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी बस हादसे में जिंदा बच गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments