एफएनएन, बरेली : बहेड़ी में तैनात रहीं महिला दरोगा रेशू मलिक को कस्बे के ही एक लकड़ी कारोबारी से प्यार हो गया। जाति धर्म के बंधन को तोड़ कर वह कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं। दोनों ने विवाह अधिकारी मजिस्ट्रेट से शादी की अनुमति मांगी है।
मेरठ में किला परी थाना पसवाड़ा की रहने वाली रेशू मलिक बरेली में इज्जतनगर के कर्मचारी नगर गली नंबर दो में रहती हैं। उन्होंने बहेड़ी नई बस्ती कस्बे के रहने वाले लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पुत्र अब्दुल रहमान हाल निवासी बांसमंडी थाना कोतवाली के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विवाह अधिकारी प्रत्यूष पांडे के समक्ष 16 मई को आवेदन किया था। जिस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 13 जून को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेज दी है।
एक साल पहले दरोगा रेशू मलिक बहेड़ी कोतवाली में तैनात थी। इसी दौरान उनका अफेयर मोहम्मद ताबिश के साथ हो गया था। मोहम्मद ताबिश ने कहा कि वह निकाह या शादी नहीं करेंगे। कोर्ट मैरिज करेंगे। जिसका जो धर्म है वह वैसा ही रहे। इस वजह से मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है।
उधर, दरोगा रेशू मलिक के भाई सचिन मलिक पुत्र नरेश पाल निवासी मेरठ ने एडीजीपी को पत्र लिखते हुए मोहम्मद ताबिश पर अपनी एसआई बहन का माइंड वाश करते हुए खींची गई फ़ोटो के आधार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।