- गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला ट्रैफिक रोका, गाजीपुर बाडॅर बंद
एफएनएन, दिल्ली : किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली से सटी कई छोटी-बड़ी सीमाओं को सील कर दिया गया है और कइयों पर आवाजाही सीमित कर दी गई है। सरकार के साथ कल चौथे चरण की नाकाम वार्ता के बाद दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में एनएच 24 पर गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। दिल्ली आने वाले लोगों को अप्सरा बॉर्डर से गुजरने की सलाह दी गई है। आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, पियाओ मनियारी और सबोली बॉर्डर भी सील कर दिये गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार टिकरी और झरौंदा बॉर्डर भी सील हैं। झटीकरा और बदोसराय बॉर्डर केवल दोपहिया और हल्के वाहनों के लिए खुला है।