Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडविराट कवि सम्मेलन में जुटेंगे देश के जाने माने कवि

विराट कवि सम्मेलन में जुटेंगे देश के जाने माने कवि

एफएनएन, रूद्रपुर : विराट कवि सम्मेलन का आयोजन आगामी 20 नवम्बर को जनता इंटर कालेज में किया जाएगा। कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि काव्य पाठ करेंगे। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं कार्यक्रम राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष संजय ठुकराल ने बताया कि स्वतंत्रता के नायक अमर शहीदों शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव थापर, शिवराम राजगुरू, राम प्रसाद बिस्मिल, खुदी राम बोस, मदन लाल ढींगरा, रानी लक्ष्मी बाई, विनायक दामोदर वीर सावरकर, स- उधम सिंह कम्बोज, मंगल पाण्डे, छत्रपति शिवाजी, महाराणाप्रताप, लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, अशफाक उल्ला खां, वीर अब्दुल हमीद, राष्ट्र के महापुरूष महात्मा गांधी जी, नेताजी सुभाष चन्द्र बासे, स्वामी विवेकानंद जी, स- बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डा- श्यामा प्रसाद मुखजी की स्मृति में आगामी 20 नवम्बर को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शाम 5 बजे से जनता इंटर कालेज में होगा।

कवि सम्मेलन में विख्यात कवि सुदीप भोला, विनीत चौहान, शंभू शिखर, नवीन पार्थ, मुमताज नसीम, अमन अक्षर, गौरव चौहान, दीपक पारिख,शशि श्रेया आदि को आमंत्रित किया गया है। कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। कवि सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। पूर्व विधायक ठुकराल ने कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचकर कवियों का हौंसला बढ़ाने की अपील की है। इस दौरान आशीष छाबड़ा, बंटी कोली, गगन ग्रोवर उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments