एफ़एनएन, अल्मोड़ा : गत दिवस यहां बेस अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते मरे पांच लोगों में से तीन के शव परिजनों के नही पहुंच पाने से रात भर अस्पताल में ही पड़े रहे। यह तीन शव वह हैं, जिन्हें परिजनों ने अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया और अब इनका यहीं भैसवाड़ा फार्म में पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गत दिवस देर शाम तक पांच लोगों की मौत यहां बेस के कोविड सेंटर में हो गई थी। इनमें से दो के शव परिजन कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपने साथ ले गये, लेकिन तीन शव ऐसे रहे जिनके परिजन उनको लेने गत दिवस नही पहुंच पाये। जिस कारण रात भर शव वहीं रखने पड़े। आज सुबह जब परिजन पहुंचे तो उन्होने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से शवों का अपने साथ गांव ले जाने से मना कर दिया। जिसके बाद तय हुआ कि शवों का यही अल्मोड़ा में अंतिम संस्कार किया जायेगा। अब पुलिस की मौजूदगी में उनका यहां भैसवाड़ा फार्म में अंतिम संस्कार होगा। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने बताया कि शवों को एम्बूलेंस में ले जायेगा। वहां पीपीए ड्रेस में अंतिम क्रिया करने वाले परिजनों के अलावा पुलिस कर्मी भी पीपीए ड्रेस के साथ मौजूद रहेंगे। इस बात का ध्यान दिया जायेगा कि वहां 20 से अधिक लोग एकत्रित नही होने पायें।