एफएनएन, मंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में ही शुक्रवार सुबह से चार घंटे के अंदर आठ बार भूकंप से धरती कांप उठी। भूकंप के झटकों की तीव्रता 2.2 से 3.6 तक मापी गई। आला अधिकारियों का कहना है कि जिले की डहाणू और तलासरी तहसीलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और इस दौरान किसी तरह से नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
चार घंटे के अंदर आठ बार भूकंप
जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा, ‘गुरुवार देर रात 3ः29 पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद, तड़के 3ः57 मिनट और सुबह 7ः06 पर क्रमशः 3.5 और 3.6 तीव्रता के भूकंप आए।’ भूकंपों के कारण इन गांवों में खुले मैदानों में बड़े-बड़े तम्बू लगाए गए हैं। जिससे घरों में असुरक्षित महसूस होने पर स्थानीय निवासी वहां जा सकें। वाले लोगों से भूकंप के खतरे के कारण सतर्क रहने को कहा है।