एफएनएन, रुद्रपुर : ट्रेनिंग के बाद तय शर्तों के मुताबिक रुद्रपुर की अशोका लीलैंड कंपनी में नियुक्ति ना मिलने के खिलाफ युवाओं ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट गेट पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल स्थिति पर नजर रखे रहा। युवाओं का आरोप था कि अशोक लिलैंड कंपनी द्वारा उनके साथ छल किया गया है, जिससे सैकड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं। आपको बता दें कि अशोक लिलैंड कंपनी के द्वारा एक कोर्स कराया जाता है, जिसमें कोर्स करने वाले व्यक्ति को रोजगार के साथ पढ़ाई करने का भी अवसर मिलता है। युवाओं का कहना है कि कंपनी के द्वारा पांच वर्ष तक फर्जी कोर्स कराया गया, जो अशोका लिलैंड के अलावा किसी भी कंपनी में मान्य नहीं है।
जिसके बाद पांच वर्ष उपरांत उन्हें नौकरी से निकाल दिया व नये लोग अधिक वेतन में भर्ती कर लिये गए। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों का संघर्ष जारी है। जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव के दौरान सभी कर्मचरियों को गेट पर ही पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया। जिसके बाद सभी लोग सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। तदउपरांत उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह उन्हें समझाने पहुंचे लेकिन धरने पर बैठे युवाओं ने उनकी एक न सुनी व जिलाधिकारी से मिलने के लिए कहते रहे। जिसके बाद 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को जिलाधिकारी से मिलने की अनुमति मिली। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में एडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी जो 2 दिन के भीतर जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा।