मुकेश तिवारी, बरेली : बरेली में कांग्रेस ने लड़कियों के लिए मैराथन का आयोजन किया। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई साथ ही कुप्रबंधन के इस मैराथन में अचानक भगदड़ मच गई। जिससे दर्जनों स्कूली छात्राएं घायल हो गयी। इस पूरे मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय की ओर महामारी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी समेत तमाम अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया।