Monday, April 7, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमेरठ में इंजीनियर की मासूम बेटी को अगवा कर ₹3 करोड़ फिरौती...

मेरठ में इंजीनियर की मासूम बेटी को अगवा कर ₹3 करोड़ फिरौती मांगी, मचा हड़कम्प

दो घंटे बाद सुरक्षित लौट आई बच्ची, बोली-अपहरणकर्ता खुद घर के पास छोड़ गए

एफएनएन, मेरठ। उप्र जल निगम में इंजीनियर महबूब हक की सात साल की मासूम बेटी का सोमवार दोपहर सेंट्रो कार बदमाशों ने घर के दरवाजे से दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और इंजीनियर पिता को कॉल करके तीन करोड़ रुपये फिरौती मांगी। खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

बच्ची को ले जाते सीसीटीवी में कैद हुआ अपहरणकर्ता।

एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस का पूरा अमला बच्ची की तलाश में जुट गया। दो घंटे बाद बच्ची खुद घर पहुंच गई तो सबने राहत की सांस ली। बच्ची ने बताया कि बदमाश उसे घर से कुछ दूर पेड़ के पास छोड़ गए। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे की कोशिश में जुटी है।

मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के सहपुर गांव निवासी महबूब हक उप्र जल निगम में जूनियर इंजीनियर हैं और।मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर 9 में पत्नी उमअबीबा और इकलौती बेटी मायसा के साथ रहते हैं। मायसा सेंट थॉमस स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है। रोजाना की तरह मायसा सोमवार को स्कूल गई थी।

यही है ऑटो जिससे स्कूल गई थी बच्ची

 साइट पर थे इंजीनियर पिता, फोन कर मांगी ₹3 करोड़ फिरौती

दोपहर को बच्ची के स्कूल से आने के समय इंजीनियर महबूब भोला झाल पर किसी निर्माण साइट पर थे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आई कि ‘तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसकी सलामती चाहते हो तो तीन करोड़ रुप़ये का इंतजाम कर लो। पुलिस को इसके बारे में मत बताना। फिरौती की रकम कहां और कैसे देनी है, ये हम बाद में बताएंगे। कटने के बाद दोबारा फोन आया कि पैसे तुमको नहीं लेकर आने हैं, ड्राइवर को भेजना। महबूब ने तुरंत घर पर कॉल किया तो पत्नी ने मायसा के घर नहीं आने की जानकारी दी।

इसी घर के नीचे से बच्ची का अपहरण हुआ।

 फुटेज चेक कर रही थी पुलिस, तभी घर पहुंच गई मासूम


जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बच्ची की सकुशल बरामदगी की कमान खुद संभाल ली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम बच्ची के घर पहुंचकर परिजनों से बात करने और सीसीटीवी फुटेज चेक कराने में जुट गए। इसी बीच अपहरण के लगभग दो घंटे बाद बच्ची खुद ही घर पहुंच गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो एक नकाबपोश युवक बच्ची को गेट पर टेंपो से उतारकर पहले गेट तक और बाद में सेंट्रो कार तक ले जाता नजर आया।

दो घंटे बाद घर लौटी बच्ची से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।

इससे पहले एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नौचंदी थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाकर शहर भर में सघन चेकिंग शुरू करा दी। पुलिस की पांच से ज्यादा टीमें अपहरणकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के मिशन में लग गई हैं। सीसीटीवी की फुटेज बारीकी से खंगाली जा रही हैं।

बच्ची के पिता इंजीनियर महबूब हक़

अपहरण फिरौती के लिए किया या कोई और वजह थी-जांच जारी

   “संदेह के घेरे में आए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। बच्ची का अपहरण फिरौती लेने के इरादे से किया गया, या फिर वजह कोई दूसरी ही थी; इन सब बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments