एफएनएन, रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर में लावारिस कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। कु्त्तों ने महिला को बुरी तरह घायल किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मां को बचाने गई बेटी भी हमले में घायल हो गई। बुजुर्ग महिला पालतू कुत्ते को लावारिस कुत्तों के हमले से बचाने गई थी, लेकिन इस बीच तारो की बुजुर्ग की बेटी भी हादसे का शिकार हो गई। बेटी का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
- चीख-पुकार की आवाज सुनते ही दौड़ी बेटी