एफएनएन, खटीमा : सुरई रेंज में आपसी संघर्ष के दौरान एक गुलदार की मौत हो गई। उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। इसके साथ ही अगला हिस्सा जानवरों ने खा लिया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शिकार की बात से इनकार किया है।उसके अनुसार आपसी संघर्ष में ही गुलदार की जान गई है। गुलदार का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।