एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के बहुचर्चित कुंभ कोरोना जांच घोटाले को लेकर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश के पांच शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली, नोएडा और हिसार में ईडी की अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापे मारे। दिनभर चली कार्रवाई के बाद शाम को ईडी की इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार की तरफ से पहले ही जीरो टॉलरेंस की बात कही गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जो भी लोग इसके पीछे होंगे या दोषी पाए जायेंगे, उन्हें बक्शा नहीं जायेगा।