एफएनएन, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीकाम आनर्स की परीक्षाएं 26 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। इस बीच चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षाएं भी हैं। कई छात्र सीए की परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। ऐसे में उनके सामने कोई एक विकल्प चुनने का संकट खड़ा हो गया है।
बीकाम आनर्स की परीक्षाएं वे छोड़ नहीं सकते, उन्हें सीए की परीक्षाएं छोड़नी पड़ेंगी। डीयू के परीक्षा विभाग ने कहा है कि हर वक्त प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं। हर छात्र के हिसाब से शेड्यूल बनाना मुश्किल काम है। फिर भी छात्राें को राहत देने की कोशिश की जाएगी।
छात्राें की समस्या को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारी परिषद के सदस्य सक्षम सिंह खोखर और अन्य छात्रों ने कुलपति प्रो. योगेश सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप कर बीकाम आनर्स की परीक्षाओं की तिथियां बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में परीक्षाओं के इस तरह के टकराव को लेकर भी विचार किया जाना चाहिए।
दीन दयाल उपाध्याय कालेज की छात्रा इशिका ने कहा कि वे लंबे समय से सीए की तैयारी कर रही हैं। वे ऋषिकेश की रहने वाली हैं। उनकी सीए की परीक्षा के सेंटर ऋषिकेश में ही पड़े हैं। ऐसे में उन्हें परीक्षा छोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि पहले डीयू ने परीक्षा की तिथि घोषित की थीं, वो दिसंबर में ही खत्म हो रहीं थीं। लेकिन, प्रदूषण की वजह से डीयू ने सात दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। इसके बाद जो डेट शीट जारी की गई, उमसें सीए की परीक्षाओं की तिथियां मेल खा रही हैं।
इशिका ने कहा, पहले सोचा था कि सीए के पेपर देने घर चली जाऊंगी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। इशिका ने कहा कि सीए की परीक्षाएं दिसंबर में होनी थीं, लेकिन उन्होंने भी तिथियां आगे बढ़ा दीं। एक अन्य छात्र शुभम चौधरी ने कहा, हर साल यह समस्या होती है। लेकिन, विश्वविद्यालय इसको लेकर गंभीर नहीं है। कई छात्रों के सेंटर दिल्ली के बाहर पड़े हैं। वो चाहकर भी परीक्षा नहीं दे सकते।
कोशिश करेंगे कि छात्रों को राहत दी जा सकेः डीयू प्रशासन
पूरे मामले पर डीयू के परीक्षा विभाग के ओएसडी प्रो. अजय अरोड़ा ने कहा, हर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, ऐसे में तय करना मुश्किल हो जाता है कि तिथि कौन सी हो। हजारों छात्र परीक्षा देते हैं। ऐसे में तिथि बदलने से दूसरे छात्र प्रभावित हो सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि छात्रों को राहत दी जा सके।