
एफएनएन, गोण्डा : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव में आपसी विवाद के चलते एक भाई ने अपने सगे भाई की बांस की फंटी से हमला कर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि आरोपी भाई ने गुस्से में आकर भाई के सिर पर बांस की फंटी से वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि घायल भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दे रही है, जबकि गांव में इस वारदात से सनसनी फैल गई है।
