- मसाज कराने गए थे, फिरौती वसूलने की कोशिश, दो युवतियों समेत तीन गिरफ्तार
एफएनएन, नोएडा : डीआरडीओ दिल्ली के एक साइंटिस्ट का अपहरण कर लिया गया। वह मसाज कराने गए थे। आरोपियों ने उन्हें मुक्त करने के ऐवज में फिरौती की भी डिमांड की। मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। साइंटिस्ट का अपहरण कर उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की साजिश की गई थी। उनके अपरहण की सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविवार को साइंटिस्ट को सेक्टर-35 से बरामद कर लिया। इस मामले में दो युवतियों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, डीआरडीओ में कार्यरत साइंटिस्ट सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह डीआरडीओ के दिल्ली स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं। शनिवार शाम वह इंटरनेट पर मसाज पार्लर सर्च कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद वह सेक्टर-35 सिटी सेंटर पहुंच गए। वहां दो युवतियों समेत तीन लोगों ने मारपीट कर साइंटिस्ट से मोबाइल और कैश लूटकर उनका अपहरण कर लिया। रविवार देर रात आरोपियों ने साइंटिस्ट के फोन से उनकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगी। देर शाम पुलिस की एक टीम ट्रेस कर आरोपियों को सेक्टर-35 से गिरफ्तार कर लिया। उनका अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।