Wednesday, January 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशचर्चित बाल साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर श्रीनाथद्वारा (राजस्थान) में 'बाल साहित्य भूषण...

चर्चित बाल साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर श्रीनाथद्वारा (राजस्थान) में ‘बाल साहित्य भूषण सम्मान’ से विभूषित

राजस्थान की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘साहित्य मंडल’ द्वारा देश भर के चुनिंदा श्रेष्ठ बाल साहित्यकारों के साथ डॉ. मधुकर को भी उनकी उत्कृष्ट बाल काव्य कृति ‘भारत की पहचान तिरंगा’ के लिए किया गया अभिनंदित

फ्रंट न्यूज ब्यूरो, बरेली (उ.प्र.)/श्रीनाथद्वारा (राजस्थान)। चर्चित बाल साहित्यकार डॉ. महेश‌ मधुकर को राजस्थान प्रान्त की अग्रणी साहित्यिकसांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था ‘साहित्य मंडल श्रीनाथ‌द्वारा के प्रतिष्ठित ‘बाल साहित्य भूषण’ सम्मान से विभूषित किया गया।

‘साहित्य मंडल’ साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में श्रीनाथद्वारा में श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान समारोह-2025योजित किया गया। समारोह में देश भर से चयनित श्रेष्ठ बाल साहित्यकारों को उनकी उत्कृष्ट बाल काव्यकृतियों और बाल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया गया।

इसी श्रंखला में देश भर से आमंत्रित बाल साहित्यकारों के साथ ही l बरेली के श्रेष्ठ बाल साlहित्यकार डॉ. महेश मधुकर को भी हाल ही में प्रकाशित राष्ट्र प्रेम और अन्य शाश्वत मूल्यों के प्रति समर्पित उनके चर्चित बालगीत संग्रह ‘भारत की पहचान: तिरंगा’ के लिए ‘बाल साहित्य भूषण’ की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। मंचासीन  मुख्य अतिथि और संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा डॉ. महेश मधुकर को सम्मान स्वरूप शाॅल,पटका उढ़ाकर,मोतियों की माला, पगड़ी पहनाकर और श्रीफल एवं उपाधि पत्र भेंटकर संस्था द्वारा अभिनंदित किया गया।

इस विशेष उपलब्धि पर डॉ. महेश मधुकर को कवि गोष्ठी आयोजन समिति, बरेली के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट और कई अन्य पदाधिकारियों तथा बहुत से स्थानीय कवियों और वरिष्ठ पत्रकार-कवि एवं समीक्षक गणेश ‘पथिक’ ने हृदय से भावभरी बधाइयां और शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments