एफएनएन, देहरादून : उत्तरकाशी व टिहरी में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। समय करीब 6:18 मिनट पर धरती डोलने से लोगों में दहशत रही। लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकंप की तीव्रता 3.4 थी, इसलिए नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के केंद्र का भी पता नहीं चल सका है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में अलग अलग तारीखों को बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।