एफएनएन, उन्नाव: जब डाक्टर ने एक 18 वर्षीय युवक का एक्सरे देखा तो वो दंग रह गए। उसके पेट में लोहे की चीजें दिखाई दे रही थीं। जिसके बाद चार डाक्टरों की एक टीम ने ढाई घंटे तक कठिन आपरेशन कर मरीज के पेट से लोहे की कील, पेचकस, 4 इंच लंबी सरिया समेत लोहे की 36 चीजें निकालने में कामयाबी पाई। इन सबका वजह करीब 300 ग्राम है। सदर कोतवाली क्षेत्र के भतावां गांव के रहने वाले 18 वर्षीय करन के पेट में लगभग दो महीने से दर्द हो रहा था। करना की मां ने बताया कि उन्नाव और कानपुर के कई डाक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने शुक्लागंज के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में करन को दिखाया। डाक्टर ने बताया कि युवक के पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उसका सीटी स्कैन व एक्सरे करने पर पेट के अंदर लोहे की वस्तुएं दिखाई पड़ी।
आपरेशन में निकलीं 36 लोहे की चीजें
मीडिया रिपोर्ट्स में डाॅ संतोष वर्मा के हवाले से लिखा गया है कि युवक का आपरेशन करने पर पेचकस, सरिया, कील जैसी लगभग 36 लोहे की चीजें निकले। जिसका वजन करीब 300 ग्राम है। उन्होंने बताया कि आपरेशन काफी कठिन रहा। लेकिन सावधानी रखते हुए पेट से यह सब चीजें निकाल ली गईं। डाक्टर ने बताया कि लोहे की कुछ वस्तुएं दिल के बिल्कुल बगल में थी, जिसके चलते कुछ भी हो सकता था। डाक्टरों ने भी ऑापरेशन सफलतापूर्वक होने जाने के बाद राहत की सांस ली।
मरीज के पेट में कैसी आईं ये चीजें
वहीं मरीज की मां कमला ने बताया कि आपरेशन के बाद उनका बेटा बिल्कुल ठीक है। लेकिन उन्हें भी इस बात की हैरानी है कि बेटे करन के पेट में ये सब चीजें पहुंची कैसे। डाक्टरों का भी कहना है कि कील और सुई जैसी तो छोटी-छोटी चीजें खाई जा सकती हैं, लेकिन पेचकस और सरिया को नहीं खाजा जा सकता है।