Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशनहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार और जनवादी चिंतक दिनेश जुयाल

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार और जनवादी चिंतक दिनेश जुयाल

एफएनएन ब्यूरो, रुद्रपुर-उत्तराखंड। अमर उजाला, हिंदुस्तान अखबारों में संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल का निधन हो गया है। देहरादून में अपने निवास में दीपावली के अगले ही दिन उन्हें मेजर हार्ट अटैक पड़ा और 1 नवंबर शुक्रवार रात लगभग  साढ़े आठ बजे देहरादून के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।  

सहृदय, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी दिनेश जु़याल अखबारों में रहते हुए और सेवानिवृत्ति के बाद भी पहाड़, उत्तराखंड और यहां के बाशिंदों की ज्वलंत समस्याओं और उनके दर्द को बखूबी जानते-समझते और महसूस करते और भुगतते भी रहे थे। इसीलिए जीवन की अंतिम सांस तक सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपनी पैनी कलम के जरिए तीखे-दोटूक लहजे में लगातार आवाज उठाते रहे।

फ्रंट न्यूज नेटवर्क के रुद्रपुर कार्यालय में श्री जुयाल के निधन पर उन्हें भावभीनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य संपादक कंचन वर्मा ने प्रतिष्ठान के अपने पत्रकार साथियों  को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय दिनेश जुयाल द्वारा शुरू की गई लड़ाई फ्रंट न्यूज नेटवर्क पूरी ताकत और ईमानदारी से जारी रखेगा। कार्यकारी संपादक गणेश ‘पथिक’ ने कहा कि पहाड़ के बड़े मुद्दों को लेकर जनवादी चिंतक और वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय दिनेश जुयाल जी द्वारा अपने लंबे पत्रकारिता जीवन और सेवानिवृत्ति के बाद भी जीवन की अंतिम सांस तक छेड़ी और लड़ी गई लड़ाई सम्मानजनक हल निकलने तक पूरी ताकत से भविष्य में भी लड़ी ही जानी चाहिए़़।….यही शायद उनकी अंतिम इच्छा और अतृप्त अभिलाषा भी रही होगी। शोकसभा में राज सक्सेना, शिवम, अनुज सक्सेना आदि भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments