एफएनएन, देहरादून: इन दिनों कोरोना संक्रमण ने उत्तराखंड में हाहाकार मचा रखा है। अब सहकारिता राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत भी कोरोना पाजिटिव आए है। बीते रोज उनकी जाचं कराई गई थी। आज मिली रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए हैं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खजानदास ने पुष्टि की है। वहीं खटीमा से भाजपा के विधायक पुष्कर सिंह धामी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के पाॅजिटव आने के बाद उनके गनर की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है।