एफएनएन, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को निर्देश दिए कि प्रदेश में शराब की नई दुकानें खोलने पर फिलहाल रोक लगा दी जाए। नई मदिरा दुकानें खोलने के मामले में मुख्यमंत्री को शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर उन्होंने मुख्य सचिव को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने पहले ही धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए थे कि शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के आसपास मदिरा की दुकानें नहीं खोली जाएं।
ऊधम सिंह नगर की बात करें तो यहां गुजरे वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी और देसी की कुल 134 दुकानें थीं। जो इस बार बढ़कर 154 हो गईं, इनसे कुल 254 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 237 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, यानी 17 करोड़ का लक्ष्य अभी और प्राप्त करना था, ऐसे में कुछ और दुकानों को खोला जाना प्रस्तावित था, अब असमंजस की स्थिति यह है कि बात उन नव सृजित दुकानों की हो रही है जिनका ठेका हो चुका है या फिर 17 करोड़ के शेष लक्ष्य में खोले जाने वाली नई दुकानो की। असमंजस की स्थिति