- भीमताल ब्लाक प्रमुख ने मौके पर पहुंच कर रुकवाया काम
एफएनएन, नैनीताल : भीमताल के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने ब्लाक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन दवीधुरा-बसानी सड़क निर्माण में सोंलिग के काम में कच्चे पत्थरों का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ बिष्ट भीमताल ब्लाक के दुरस्थ गांव बोहरागांव में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। गांव के लोगों की शिकायत पर उन्होंने देवीधुरा से बसानी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया। सड़क में सोंलिग के काम में घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई। कहा कि इस काम में कच्चे पत्थरों को हटाकर पक्के पत्थरों का प्रयोग किया जाए। लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कई स्थानों पर सड़क गलत काटी गई है। जमीन मलुवे से दब गई है।
कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। ब्लाक प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थानों पर कलमट, नाली और दीवारों का निर्माण कराया जाए। समीक्षा बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांड़े, अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट, चंपा बिष्ट, प्रेमा बिष्ट, मनोज चनियाल, धमेंन्द्र रावत, राजू कोटलिया, मनोहर बिष्ट, भीम सिंह, भरत बिष्ट आदि मौजूद थे।