एफएनएन, किच्छा : नगर पालिका परिषद में पालिका बोर्ड की अंतिम बैठक क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो को लेकर चर्चा के साथ कराये गये विकास कार्यो को लेकर सभासदों से चर्चा की गयी।
इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने उपस्थित सभासदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पालिका परिवार द्वारा विभिन्न विकास कार्यो को पालिका क्षेत्र में कराया गया, जो आज स्थानीय लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है, इस दौरान सभासद संदीप अरोरा ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के नाम पर पालिका क्षेत्र में सड़क का नाम रखने का आग्रह किया, इसके अलावा पालिका सभासदों ने विभिन्न विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए शीद्य्र कार्रवाही की मांग उठाई। इस मौके पर मुख्य रुप से सभासद रंजीत नगर कोटी, राजेश कोली, कल्लू भाई, मोहम्मद आरिफ, सतीश गुप्ता, राजीव सक्सेना, राजकुमार कोहली, राकेश गुप्ता, जगरुप सिंह गोल्डी, अफसार कुरैशी, तौसीफ अहमद, शोभित शर्मा, संदीप अरोरा, अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, ताहिर मलिक आदि उपस्थित थे।