एफएनएन, रुद्रपुर : शिक्षा प्रेरक संगठन ने विधायक राजकुमार ठुकराल को ज्ञापन सौंपकर साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा प्रेरकों को वन प्रहरी में समायोजित करने की मांग की। ज्ञापन में शिक्षा प्रेरक संगठन ने कहा कि शिक्षा प्रेरक 2009-10 से साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य कर रहे थ्ज्ञे और भारत सरकार की ओर से दोह जार रूपये प्रतिमाह दिये जा रहे थे राज्य सरकार की ओरसे एक हजार रूपये प्रति माह वृद्धि की गयी थी। प्रेरक संगठन ने राज्य सरकार की ओर से वन प्रहरी के पद पर प्रेरकों को समायोजित करने एवं सभी शिक्षा प्रेरकों को राज्य कर्मचारी में समायोजित कर राज्य संचालित योजनाओं से जोड़ने की मांग की। विधायक ठुकराल मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में निर्मला देवी, बबिता देवी, शिखा त्रिपाठी, सरिता सक्सेना, तारा रानी, अंजू, पिंकी तिवारी आदि शामिल थे।