एफएनएन, नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के एक और मंत्री की अब मुसीबत बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी को मानहानि मामले समन जारी किया है। आतिशी को 29 जून को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया बामनियाल के सामने पेश होना होगा।
आप नेता को भाजपा नेताओं के खिलाफ बयान देने पर दाखिल मानहानि मामले में समन जारी किया गया है। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में उनके दावों को लेकर आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी। इसमें उन पर भाजपा और उसके सदस्यों को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है।