Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीDelhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव;...

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव; सड़कों पर लगा भारी जाम

 

एफएनएन, दिल्ली: सुबह कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई। जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया। जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।

इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। उधर, राजाधानी में आज हुई भारी बारिश के बाद मिंटो रोड पर अंडरपास में पानी भर गया, जिसके बाद एक ऑटो पूरी तरह डूबा नजर आया।

उधर, गाजियाबाद में सुबह करीब छह बजे से हो रही बारिश से जगह-जगह जल भराव हो गया है। इस वजह से करहेड़ा रोटरी से यूपी गेट की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गया। इंदिरापुरम सीआईएसएफ-कनावनी रोड़ से लेकर ऊपर एलिवेटेड रोड तक जाम से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments