एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना जबरदस्त पांव पसार रहा है। कोरोना के अब सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल की जान ले ली। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ थी तो उन्हें आइसीयू में रखा गया था। ओएसडी उर्बादत्त भट्ट स्वयं व उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी वर्षा शिक्षा विभाग में प्रवक्ता थीं। प्रतिनियुक्ति पर वह इन दिनों संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं। यहां बता दें कि राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकडा 375 पहुंच गया है।