Friday, November 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpडेढ़ करोड़ में डेढ़ एकड़ का सौदा, फिर फर्जीवाड़ा कर 4 एकड़...

डेढ़ करोड़ में डेढ़ एकड़ का सौदा, फिर फर्जीवाड़ा कर 4 एकड़ जमीन नाम करा ली, तलाश में जुटी पुलिस

एफएनएन, जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है। चार एकड़ जमीन का सौदा कर डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिया। इतना ही नहीं डेढ़ करोड़ में डेढ़ एकड़ का सौदा कर चार एकड़ जमीन अपने नाम करा ली। मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज किया है।

दरअसल डेढ़ करोड़ रुपये नहीं मिलने पर पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की थी। ककरतला निवासी आदिवासी मदन सिंह ने शिकायत की थी कि-डेढ़ एकड़ का सौदा कर साढ़े चार एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेजों के जरिये अपने नाम करा लिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी पाटन के सूखा निवासी मोहन कोल ने फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पी है। जांच के बाद क्रेता, दो गवाह और सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ओमती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments