Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयभारत में अब फिर जानलेवा Bird Flue की दस्तक, इस राज्य में...

भारत में अब फिर जानलेवा Bird Flue की दस्तक, इस राज्य में दो दिन में मार दी गईं पांच हजार मुर्गियां

एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर जानलेवाबर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इस बार पूर्वी राज्य ओडिशा में बर्ड फ्लू का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन में पांच हजार मुर्गियों को मार दिया गया है।

ओडिशा के पुरी जिले के पिपिली क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के एच5एन1 स्वरूप का पता चलने के बाद पिछले दो दिन में 5,000 से अधिक मुर्गियों को मार दिया गया है। राज्य पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिपिली के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की सामूहिक मौत के बाद विभागीय टीम ने संक्रमण की आशंका वाली मुर्गियों के नमूने लेकर परीक्षण को भेजे थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और उस और इलाके के अन्य पोल्ट्री फार्मों में बीमार मुर्गियों को मारने का अभियान शुरु कर दिया।

कुल 20,000 संक्रमित मुर्गियों को मारने का लक्ष्य

राज्य पशु रोग नियंत्रण मामलों के अतिरिक्त निदेशक जगन्नाथ नंदा ने बताया कि दो दिन में पांच हजार संक्रमित मुर्गियां मारी गई हैं। पिपिली में कुल 20,000 मुर्गियों को मारने सा लक्ष्य है। प्रभावित मुर्गी पालकों को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा। पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवाओं के संयुक्त निदेशक मनोज पटनायक ने बिल्कुल भी नहीं घबराने और सभी एहतियाती उपाय पूरी तत्परता से अपनाने की अपील भी की है। बतायी- पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पक्षियों को मारने की तैयारी है। साथ ही संक्रमण वाले फार्मों में अगले मांच महीने तक मुर्गियां रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments