
एफएनएन, रुद्रपुर : तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के डिमरी ब्लॉक में एक मादा हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक मादा हाथी की उम्र 30 से 40 साल बताई जा रही है। वह 18 अगस्त को ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई मादा हाथी ही है। फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में लगी हुई है। बता दे कि 18 अगस्त पिपलपडाव रेंज में लालकुआं से काशीपुर को जा रही ट्रेन से टकरा कर हाथी और उसके बच्चे की मौत हो गयी थी। साथ ही एक और हाथी ट्रेन की चपेट में आकर दूर जा गिरा था, जिसमें वह घायल हो गया था। बुधवार को डिमरी ब्लॉक में जब वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर रहे थे तभी उन्हे एक मादा हाथी का शव बरामद हुआ। जिस पर चोट के निशान भी मिले।