Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडफर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दानिश से दीपक बना, युवती को झूठे प्यार...

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दानिश से दीपक बना, युवती को झूठे प्यार में फंसाया, फिर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

एफएनएन, रुद्रपुर : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दानिश से दीपक बने युवक ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर न सिर्फ उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि बहाने बनाकर उ ससे मोटी रकम भी ऐंठ ली। पता चलने के बाद युवती ने मामले की शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर देख रही है। पता किया जा रहा है कि इस काम के लिए किसी ने फंडिंग तो नहीं की।

दानिश से दीपक बना युवक ग्राम सवाई की मंडी, स्वार (रामपुर) का मूल निवासी है। पुलिस के मुताबिक 16 साल पहले उसके पिता नन्हे गदरपुर (उधमसिंह नगर) के सकैनिया में शिव मंदिर के पास आकर रहने लगे थे। दानिश यहां टैक्सी स्टैण्ड पर एफजी में टैक्सी चलाया करता था। उसके माता पिता फल सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य करते हैं। वर्ष 2017 में पीड़ित युवती से इसकी जान पहचान हुई।

आरोपी ने अपना नाम दानिश के बजाय दीपक होना बताया तथा अविवाहित होने की बात करते हुए युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे दोस्ती के नाम पर दानिश ने धौलपुर, रुद्रपुर में चावला गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करने वाली इस युवती से बहाने बनाकर कई बार पैसे की मांग की। दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर वह युवती से अश्लील बाते तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा तथा उसको ब्लैक मेल करता रहा । युवती को जानकरी होने के बाद कि दानिश दीपक नहीं है, शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे है, उसने 21 सितंबर को प्रार्थना पत्र देकर थाना गदरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नामजद अभियुक्त को तुरन्त गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना कस्बा गदरपुर से दानिश को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पूछताछ में दानिश ने कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उक्त युवती धौलपुर रुद्रपुर में सनी चावला की गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती थी, जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई। जिसके माध्यम से उसने पीड़ित युवती का मोबाइल नंबर लिया और दीपक नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर अपना नाम दीपक बताकर व पारले कम्पनी सिडकुल में नौकरी करना बताकर बाते करने लगा ।

हिन्दू बनकर उसने अपने प्रेम जाल में युवती को फंसा लिया,। युवती ने उससे शादीशुदा होने के बारे में पूछा तो उसने खुद को अविवाहित होना बताया और शादी करने की बात कहकर कई बार रुद्रपुर में अग्रवाल होटल में उससे शारिरीक संबन्ध बनाए। वह युवती को ब्लैकमेल करके उससे पैसे लेता रहा। एसएसपी के अनुसार पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। अभियुक्त का इस प्रकार के किसी गैंग से व अन्य गिरोह में संलिप्ता को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments